Connect with us

Faridabad NCR

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 22 पुलिसकर्मियों को चुना “हीरो ऑफ द वीक” नगद इनाम व प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक के रूप में इस बार 22 पुलिसकर्मियों को चुना गया है जिसमें क्राइम ब्रांच, मिसिंग सेल, फरीदाबाद सेंट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ तीनों जॉन के थाना व चौकी तथा यातायात में तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल है।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा उनके कार्य के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की मुहिम शुरू की गई है। पुलिस के जवानों द्वारा ईनामी बदमाशों, संगीन अपराधी के अलावा गुमशुदा नाबालिक बच्चे, महिला व व्यक्तियों को तलाश किया गया है। पुलिस आयुक्त ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की और उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके समीक्षा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा उन्हें लगातार इसी प्रकार अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसी प्रकार देश सेवा में अपने आप को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात ASI विक्रम द्वारा आरोपी रवि मुजेडी को फतेहपुर बेरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर 13 अक्टूबर को पाली गांव में अनूज के घर अवैध हथियार से फायरिंग की थी। आरोपी रवि मुजेडी ने अपने अन्य साथियो को पिस्तौल लाकर दी थी। जिसमें से दो आरोपी गिरफ्तार कर 2 पिस्तौल बरामद की जा चुकी है। आरोपी से वारदात में प्रयोग गाडी बरामद की गई है। आरोपी पर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयाश, धोखाधडी के 10 मामले दर्ज है।

पीओ स्टॉफ सेक्टर-14 में तैनात में EASI धारा सिंह के द्वारा थाना एनआईटी में वर्ष 1998 में दर्ज धोखधडी के मामले में 25 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी रज्जाक(62) को पचानका गांव पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 1998 में एक नकली सोने की ईंट को 2 लाख रुपए में बेचने की वरदात को अंजाम दिया था

क्राइम ब्रांच उंचागांव में तैनात मुख्य सिपाही ललित व सिपाही अंकित को गुप्त सूत्रों से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली जिसपर क्राइम ब्रांच टीम ने लगातार करीब 9 दिन तक रेकी की जिसके बाद आरोपी के पास अवैध शराब होने का पता लगाया। आरोपी से आर्य नगर बल्लबगढ़ में एक मकान में तीसरी मंजील पर 90 देसी शराब की पेटी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में अवैध शराब, नशा तस्करी, लडाई झगडे व हत्या के प्रयाश की धाराओं के 10 मामले दर्ज है। आरोपी पिछले करीब 12 साल से अपराध में संलिप्त है।

क्राइम ब्रांच बॉर्डर में तैनात सिपाही शक्ति ने थाना कोतवाली के एरिया में से अवैध नशे पेन्टाजोशिन के 30 इंजेक्शन सहित आरोपी जतिन उर्फ़ तरुण व नशे के इंजेक्शन सप्लायर अनिल कुमार को एनआईटी से गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई है। आरोपी मेडिकल स्टोर पर दवा सप्लाई का काम करता था जो इसकी आड़ में अवैध नशा तस्करी करता था तथा आरोपी अनिल आरोपी जतिन को नशीले इंजेक्शन सप्लाई करता था

क्राइम ब्रांच बॉर्डर में तैनात सिपाही विरेन्द्र को सूत्रों द्वारा यमुना किनारे खेत में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली जिसपर कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर से आरोपी भाग गए। मौके पर भट्टी का सामान, 80 लीटर कच्चा पदार्थ व 38 बोतल कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।

थाना सदर बल्लबगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही वीरपाल व महिला मुख्य सिपाही अंजू द्वारा 17 दिसम्बर को घर से लापता 13 वर्षीय लडकी को मध्यप्रदेश से बरामद कर परिजनों के हवाले किया है। नाबालिंक लडकी अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था जिसमें लडकी के परिजनों ने इस्टाग्राम पर किसी से बात करने के बारे में बताया था। इस संबंध में पुलिसकर्मियों ने तकनीकी सहायता से पता लगया जिसका पता दिल्ली का लगा जहां पर पुलिस टीम ने रेड कर पता किया तो काफी तलाशी के बाद लडकी के मध्य प्रदेश में होने बारे सूचना मिली जहां से लडकी को सकुशल बरामद कर हवाले परिजनों के किया गया है।

थाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह तथा सिपाही संदीप द्वारा वेल्डिंग वायर का सामान, नाम बदलकर खरीदने वाले 2 आरोपियो प्रकाश और राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने पीड़ित बिरेन्द्र से 15 लाख 64 हजार रुपए का माल खरीदा था तथा पैसे के नाम पर 30 दिन के बाद चेक दिया था। आरोपियो के अन्य साथी सुधीर ने भी बिरेन्द्र बैनिवाल से 10 लाख रुपए का माल खरीद बाया था। उसने भी 30 दिन का चेक दिया था। आरोपियो ने वेल्डिंग वायर के माल को जयपुर में कम रेट पर बेच दिया था जिसका बिरेन्द्र बैनिवाल को पता चल गया था जिसकी बिरेन्द्र बैनिवाल ने अपनी शिकायत थाना कोतवाली में दी जिसपर जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश और राहुल को जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियो से 11लाख रुपए बरामद किए जा चुके है। आरोपी राहुल ने नाम बदल कर वेल्डिंग वायर खरीदे थे।

इआरवी 208 पर तैनात इएसआई मगतूराम, सिपाही अनुज व एसपीओ बीरपाल नम्बर के द्वारा गस्त के दौरान जुआ खेलने वाले 4 आरोपयो को लोहा मंडी से काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 1940रु बरामद किए गए है। आरोपियो को अनुसंधान अधिकारी के हवाले किया है। जिनके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

थाना कोतवाली में तैनात HC/EASI राजकुमार व सिपाही नवल किशोर के द्वारा अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दिनेश को रेड कर वाल्मीकि चौक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा शिकायकर्ता कमलकांत से सोने की चेन छीन ली थी तथा परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी से वारदात में प्रयोग गाडी व मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दुसरे आरोपी सतीश उर्फ़ चुटिया को भी गिरफ्तार कर मोबाइल फोन और 2000 रूपए बरामद करने में सफलता हासिल की है।

थाना कोतवाली में तैनात मुख्य सिपाही उदयवीर नम्बर के द्वारा चेक बाउंस के मामले में पीओ आरोपी रवि (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर-3, सेक्टर-6, मुजेसर, बल्लबगढ, व उत्तर प्रेदश प्रतापगढ़, गाजियाबाद में नोएडा-62 में रेड की थी। दबाब के कारण आरोपी सेक्टर-12 में पेश हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में 1.5 लाख रुपए बताए जिसका चेक बाउंस हुआ था। आरोपी ने चेक वाउंस 65 हजार का बताया था। आरोपी ने सेक्टर-24 में वर्कशॉप लगा रखी थी जिसका बिजली के लिए पैसे लिए थे और इसके बदले में चेक दिया था।

पुलिस चौकी सेक्टर-15ए में तैनात मुख्य सिपाही मनोज द्वारा लडाई झगडा के 3 मामले आईपीसी 160 के तहत दर्ज कर किए गए है। आरोपी ने जुआ खेलने वाले आरोपियो को भी पकडकर मुकदमा दर्ज किया है। इसके आलाव पीओ/ बेल जम्पर चल रहे 3 आरोपियो को अलग- अलग मामलो में गिरफ्तार किया है। मुख्य सिपाही के द्वारा घर से लापता19 वर्षीय लडकी को मात्र 2 दिन में तकनीकी सहायता से बरामद किया है। इसके साथ ही मुख्य सिपाही के द्वारा क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 को सूचना देकर 3 अवैध हथियार बरामद करवाए है जिसमें एक अवैध हथियार थाना बीपीटीपी व् 2 थाना सैन्ट्रल एरिया के शामिल है।

थाना सेन्ट्रल में तैनात सिपाही पवन वार्ड प्रहरी के रुप में तैनात है। पुलिसकर्मी द्वारा गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर 11.27 ग्राम स्मैक आरोपी सोनू से बरामद की गई है। आरोपी यह स्मैक दिल्ली से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले एनडीपीएस का एक मुकदमा पहले भी दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने करीब 3 घंटे तक पीछा किया और मौके से आरोपी को अवैध नशे सहित गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की।

यातायात पुलिस में तैनात ईएसआई द्वारका प्रसाद, एसपीओ नरेश, होमगार्ड अकरम तथा होमगार्ड निशार खान द्वारा 37 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि गाड़ी नंबर DL 9CX 7685 में अवैध शराब भरी हुई है जिसको ईएसआई द्वारका प्रसाद और उनकी टीम ने बडखल चौक पर ट्रैफिक रुकवाकर उपरोक्त गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया जो ड्राईवर गाड़ी को फुटपाथ में टक्कर मारकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चेक करने पर उसमे से 37 पेटी शराब बरामद हुई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com