Faridabad NCR
फ़रीदाबाद ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा रॉंग साइड ड्राइविंग एवं ब्लैक फ़िल्म के ख़िलाफ़ चलाया विशेष अभियान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त यातायात अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत रॉंग साइड ड्राइविंग के 117 चालान एवं ब्लैक फ़िल्म के 01 चालान सहित कुल 118 चालान काटे गए तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के 1288 चालान किए गए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन यातायात व्यवस्था में सुधार तथा फरीदाबाद को एक्सीडेंट फ्री बनाने की मुहिम के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है जिसमें उन्हें सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में विशेष तौर पर जानकारी दी जाती है। वाहन चालकों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने , तय की गई गति सीमा में वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, अवैध पार्किंग न करने सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है परंतु कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते इसलिए उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान किए गए हैं। फरीदाबाद पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रा सुधार व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा।