Faridabad NCR
सिद्धदाता आश्रम में सैकड़ों लोगों को जरूरत के वस्त्र एवं राशन वितरित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री सिद्धदाता आश्रम में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भागीदारी की। इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सैकड़ों लोगों को जरूरत के वस्त्र और राशन भी प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी और मकर संक्रांति दोनों ऐसे पर्व हैं जो हमें बता रहे हैं कि अब सर्दी के दिन जा रहे हैं और दिन बड़े होने शुरू होंगे। इसका अर्थ है कि अब काम करने के लिए हमें और अधिक घंटे प्राप्त होंगे।उन्होंने कहा कि इस मौसम में जरूरतमंद लोगों को समाज की करुणा की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए हम सभी को अपनी शक्ति के अनुसार जरूरतमंद वर्ग की मदद करनी चाहिए।
गुरु महाराज के आशीर्वाद से श्री सिद्धदाता आश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैरेंगो एशिया हॉस्पिटल फरीदाबाद, रोटरी क्लब फरीदाबाद एवं दृष्टि आई सेंटर फरीदाबाद के सौजन्य से सामान्य स्वास्थ्य जांच, मोतियाबिंद की नि:शुल्क जांच एवं ऑपरेशन किये गये। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, हृदय रोग, मूत्र रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग की भी निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर 44 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी अगले चरण की जांच करने के बाद निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके साथ ही 60 लोगों को निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए।