Faridabad NCR
नेहरू कॉलेज फ़रीदाबाद में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में 31 जनवरी 2024 को प्राचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत Best out of waste प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका (women cell incharge) डॉ. चारू मिड्डा तथा डॉ. ललिता चौधरी व डॉ. अंकिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर किरण देवी, डॉक्टर पूनम गोयल और डॉक्टर प्रियंका पराशर रही। सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वेता विश्कर्मा (B.Sc II year) द्वितीय स्थान सुषमा विश्कर्मा (B.sc II year) और तृतीय स्थान अंजली (B.sc III year) ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्या ने प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. सबीना सिंह, डॉ विवेका आनंद, डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ कमल कुमार और डॉ मर्यादा डॉ. अनुराधा इस मौके पर उपस्थित रहे व सभी छात्रों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगीताओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।