Faridabad NCR
प्रदेश के कॉलेजो के नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टॉफ की कमी को जल्द करेंगे पूरा : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 फरवरी। प्रदेश के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम बसंत पंचमी पर्व और श्रीमती सुषमा स्वराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के जीवन से बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। बल्लभगढ़ में बेटियों के लिए कॉलेज बनाने का उनका सपना पूरा हुआ है। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजो के नॉन टीचिंग स्टॉफ और टीचिंग स्टॉफ की कमी को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को कॉलेज में और भी बेहतर शिक्षण सुविधा मुहैया करवाई जा सके।
इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या रितिका गुप्ता सहित कॉलेज स्टॉफ ने उच्चतर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध कवि दिनेश गुप्ता सहित कई विख्यात कवि भी मौजूद रहे।