Faridabad NCR
सरस्वती पूजा पूर्वांचल समाज की लोक परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है : प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बसंत पंचमी के पावन पर्व कों पुरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा विशेष रूप से इस दिन जगह -जगह माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन कर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। आपको बतादें पूर्वांचल समाज में इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन कों खासकर नेपाल व बांग्लादेश में भी बहुत खुशी से मनाते है।
फ़रीदाबाद के सेक्टर-4 आर के नजदीक प्रेम. नगर एरिया में भी नवयुवक सरस्वती पूजा समिति द्वारा वार्षिकोत्स्व महोत्सव धूमधाम से मनाया और ओल्ड फ़रीदाबाद में भी सरस्वती पूजा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त दोनों कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर पहुँचे प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम से पहले माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर माथा टेका और क्षेत्र की उन्नति और प्रगति की कामना की।
प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने इस मौके पर लोगों कों सम्बोधित करते हुए भव्य कार्यक्रम के आयोजन करने पर धन्यवाद किया और क्षेत्र व पूर्वांचल समाज के लोगों कों बसंत पंचमी के पावन की बधाई दी। गोयल ने कहा की सरस्वती पूजा पूर्वांचल समाज की लोक परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है और सही मायने में किसी भी पर्व की खुशी तभी बढ़ती है ज़ब साथ मिलकर मनाया जाये।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा की 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हों गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से करोड़ो हिन्दू सनातनियों का 500 वर्षो से अधूरा पड़ा सपना पुरा हुआ है और रामलला की अपने घर वापसी हुई जिस पर सभी ने तालियाँ बजाकर गोयल की बात का समर्थन किया।
गोयल ने अपने सम्बोधन में आगे कहा की देश ही नहीं विदेशो में भी नरेंद्र मोदी ने भारत का सम्मानित बढ़ाने का काम किया है जोकि बड़े गर्व की बात है हर हिंदुस्तानी के लिए की आज 175 देशो में भगवा फहरा रहा है। गोयल ने कहा की यूएई के अबू धाबी में पहला हिन्दू मंदिर स्थापित हुआ है जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माथा टेक पूजा अर्चना की है जोकि गौरवान्वित पल है।
इसके अलावा विपुल गोयल ने ओल्ड फ़रीदाबाद के बराही तालाब में भी आयोजित सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में शिरकत की। प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा की हम सबके सामने जल्द ही देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व भी आने वाला है इसलिये देश कों सुरक्षित हाथो में रखकर आने वाली पीढ़ी कों हमने एक नया विकसित भारत समर्पित करना है और फिर से कमल खिलाना है और मोदी जी कों तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
इससे पहले आयोजनकर्ताओ ने गोयल का फूल मालाओ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर महेश कुमार, गोल्डी बरेजा भाजपा युवा नेता, सुनील आनंद, मुकेश कुमार, प्रेम गुप्ता, मोहन प्रसाद, नोखे लाल, गोविन्द यादव, चन्दन झा, चंद्र शेखर, सौरव मिश्रा, शंकर मिश्रा, सज्जन झा, विक्की यादव, अमरनाथ झा, जे एन झा, अरुण चौहान, एस के झा, आर के सैनी, चंदर भूषण झा व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।