Faridabad NCR
अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोशन कुमार ओम एन्क्लेव पार्ट 1 पल्ला का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अवैध शराब सहित ओम एन्क्लेव पार्ट 1 से स्कूटी सहित काबू किया है। आरोपी से मौके पर 200 पव्वे देसी शराब मार्का मोटा मसालेदार, 48 पव्वे इंग्लिश शराब मार्का OC BLUE बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दुर्गा बिल्डर चौक के पास किसी अंजान व्यक्ति से 9000/-रु में खरीद कर लाया था। शराब कि वास्तविक कीमत 12000/- है । आरोपी ने शराब तस्करी का काम पैसे कमाने के लालच में आकर शुरु किया था। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।