Faridabad NCR
रास्ता भटकने के कारण 4 दिन से घर से लापता 13 वर्षीय नाबालिक लड़के को क्राइम ब्रांच कैट तथा संजय कॉलोनी पुलिस ने तलाश कर सकुशल किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम के साथ मिलकर चार दिन से लापता 13 वर्षीय नाबालिक लड़के को तलाश कर सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को फरीदाबाद के मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें लड़के के परिजनों ने बताया कि उनका 13 वर्षीय लड़का 14 फरवरी से घर से लापता है और उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली है। लड़के के परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से उसकी तलाश कर रहे हैं और उन्होंने अपने आसपास के एरिया, दोस्तों, रिश्तेदारों में भी पता किया परंतु उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कहीं सूचना न मिलने पर उन्होंने पुलिस के पास गुहार लगाई जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज करके लड़के की तलाश शुरू की गई और क्राइम ब्रांच कैट को सूचित किया गया। क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी की सहायता से लड़के को कंपलेक्स एरिया सकुशल बरामद कर लिया। लड़के को उनके परिजनों के पास ले जाया गया और उनसे बातचीत करवाई गई जिसमें सामने आया कि लड़का रास्ता भटक गया था जिसकी वजह से वह अपने घर नहीं पहुंच पाया था जिसे पुलिस ने तलाश कर उसके परिजनों को सौंप दिया जिसपर उसके परिजनों ने तहे दिल से पुलिस का धन्यवाद किया।