Connect with us

Faridabad NCR

मंडल बाल कल्याण एवं मानव विकास परिषद ने संयुक्त रूप से खेल उत्सव मनाया

Published

on

Spread the love

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मंडल बाल कल्याण परिषद एवं अखिल भारतीय मानव विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में खेल उत्सव (अन्तर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता) का आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया गया। इसमें करीब 500 विद्यार्थीयों ने अलग अलग स्कूल से भाग लिया। बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी आरपीएस स्कूल को मिली। खेलों. का आरम्भ प्रात: मुख्य अतिथि श्री गिरीराज जी (भीम एवं अर्जुन अवार्डी) द्वारा फीता काट कर किया  गया।  सायंकालीन कालीन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री हितेश कुमार (आईएएस)अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम के कर कमलों द्वारा किया गया। मानस शिक्षा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति पेश की गयी जिसमे अनेकता में एकता’ एवं ‘वसुधैव कुटम्बकम के संदेश की नृत्य प्रस्तुति की  गयी । अतिरिक्त उपायुक्त ने संस्था के कार्यों व गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंडल बाल कल्याण परिषद एवं अखिल भारतीय मानव विकास परिषद के कार्य को देखकर बहुत अनुकरणीय है। क्योंकि बच्चों की शारीरिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंडल बाल कल्याण परिषद ने एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है

समारोह में मानस शिक्षा की प्रधानाचार्य रूपा महाजन’ को उनके अच्छे कार्य के लिये सम्मानित किया गया। श्री कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान एवं अभिनंदन किया ।संस्था को मुख्य ट्रस्टी, कोमल माथुर, चित्रा भार्गव एवं ज्योति विकोर के कार्यों एवं समर्पण के भाव की सबने सराहना की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी श्री रामनिवास दक्ष , प्राध्यापक श्री रामकिशन वत्स, चिल्ड्रन होम की अधीक्षक समिता बिश्नोई, काउंसलर मीना शर्मा, अनिल डांगी लेखाकार इत्यादि संस्था के कर्मचारी अधिकारी गण एवं 30 स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com