Faridabad NCR
जनता कृष्णपाल के कुशासन से मुक्ति पाने को तैयार : पं. जगजीत शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हाल ही में होने वाले आम लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद की जनता भाजपा के कुशासन से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाकर संसद भेजेगी। उक्त दावा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सम्भावित प्रत्याशी पं. जगजीत शर्मा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में किया। कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पिछले १० वर्षों में सांसद रहते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कभी एशिया के मानचित्र पर विकसित क्षेत्र के तौर चमकने वाला फरीदाबाद आज अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है। यहां की कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। जिसके कारण क्षेत्र में आये दिन हत्या, लूटपात और रंगदारी के संगीन मामले सामने आ रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत शर्मा ने विकास के मुद्दे पर वर्तमान सांसद कृष्णपाल गुर्जर को घेरते हुए कहा कि पिछले 10 वार्षों से सांसद रहते हुए भाजपा सांसद इलाके के लोगों को अभी तक शुद्ध पेयजल भी नहीं मुहैया करा पाये हैं। पानी निकासी पर भी सीवरेज व्यवस्था की हालत गम्भीर बनी हुई है। कांग्रेस नेता ने नगर-निगम में हो रहे 200 करोड़ के घोटाले का सीधा कनेक्शन स्थानीय सांसद से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पलवल ग्रामीण क्षेत्र के साथ सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने सौतेला व्यवहार किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत बद से बदतर है। फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार पंडित जगजीत शर्मा ने दोहराया कि अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वे कृष्णपाल के कुशासन से जनता को निजात दिलाने का नेक काम करेंगे।