Faridabad NCR
420 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2024/02/84895ebe-4596-4bb1-ad96-b57f04958b17.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-17 प्रभारी पीएसआई कर्मवीर की टीम ने अवैध नशा की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल न्यू बसेल्वा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने गांव मवई मोड माता अमृतानन्दमयी अस्पताल रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी 420 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना खेडी पुल में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली मदनपुर खादर में किसी व्यक्ति से 500 ग्राम 5000/-रु में खरीद कर लाया था। जिसमें से आरोपी ने कुछ प्रयोग कर लिया और कुछ बेच दिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।