Faridabad NCR
खेल व कल्चर को प्रोत्साहित करती है रोटरी : जितेंद्र गुप्ता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी हमेशा खेल व कल्चर को प्रोत्साहित करती आई है और रोटरी प्रीमियम लीग का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया। उक्त वाक्य डीजी रोटेरियन जितेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किए। वे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के रोटरी प्रीमियर लीग 2024-25 के आयोजन पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर रोटेरियन्स खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का दमखम खिलाया। इस अवसर पर 22 पुरुष टीम व दो महिला टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, फर्स्ट लेडी ऑफ़ द डिस्ट्रिक्ट डॉ दीप्ति गुप्ता,डीजी इलेक्ट महेश त्रिखा, सुजाता त्रिखा, डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉ. अंजलि जैन, इवेंट चेयर आशीष गुप्ता, वीरेंद्र मेहता प्रेसिडेंट रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी, संदीप गोयल प्रेसिडेंट रोटरी क्लब फरीदाबाद हैरीटेज, एचएल भूटानी, सचिन जैन, नवीन पसरीचा के अलावा बड़ी संख्या में रोटेरियन्स मौजूद रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने मैच जीता। मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब व प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब वरुण गुप्ता को दिया गया। इस मौके पर आशीष गुप्ता ने कहा कि सभी मैच अनुशासन व नियमों के साथ-साथ भाईचारे की भावना के साथ खेले गए। वहीं रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे। उन्होंने सभी अतिथियों को भी प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं अंजलि जैन ने इस सफलतापूर्वक आयोजन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की।