Faridabad NCR
तत्कालेश्वर शिव मंदिर से निकाली गई शिव बारात
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एनएच-5 मार्किट स्थित तत्कालेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई। यह शिव बारात श्री बांके बिहारी मंदिर,श्री राम मंदिर,श्री राधा सर्वेश्वर मुनिराज मंदिर,श्री सांई धाम मंदिर,श्री हरि मंदिर,श्री दुर्गा मंदिर,श्री माता वैष्णो देवी मंदिर एफ ब्लॉक एनएच-5 व श्री दुर्गा माता पंचायती के सहयोग से निकाली गई। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप धर्मपत्नी श्रीमति रेणुका प्रताप खुल्लर,श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर के प्रधान महेश बजाज, उपप्रधान सुनील महाजन,महासचिव संजय शर्मा,सचिव प्रवेश तलवार,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बजाज, अकाऊटेंट विनोद भाटिया,स्टोर कीपर रवि बजाज,प्रचारक सचिव मीना रामपाल, एक्जीक्यूटिव सदस्य अमित आहूजा, केवलकृष्ण सचदेवा,राकेश भाटिया,साहिल तनेजा,राकेश मेहरा, रीटा रामपाल, राजेंद्र गांधी और विनोद शर्मा ने पूरे विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चन की और उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया। शिव बारात पांच नम्बर मार्किट,एच ब्लॉक,के ब्लॉक,एल ब्लॉक,एम ब्लॉक के विभिन्न इलाकों से गुजरी जहां लोगों ने बड़े जोर शोर से बारात का स्वागत किया। शिव बारात के तांडव नृत्य और सुन्दर सुन्दर झांकियों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर रेणुका प्रताप खुल्लर ने कहा कि महादेव देवों के देव हैं, सब कुछ कर सकते हैं, बलशाली हैं लेकिन भोले भी हैं। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान महेश बजाज, उपप्रधान सुनील महासज,महासचिव संजय शर्मा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बजाज,अकाऊटेंट विनोद भाटिया व स्टोर कीपर रवि बजाज ने कहा कि परहित में किये गए सारे कर्म, हमें भगवान के ज्यादा करीब ले जाते हैं। हमें भी भगवान शिव से प्रार्थना करनी चाहिए जिस तरह उन्होंने शिकारी चित्रभानु के ह्रदय को निर्मल और पवित्र किया, हमारे ह्रदय को भी उसी तरह निर्मल और पवित्र करें। इस अवसर पर ललित गौसांई,अशोक कुमार,संजय दत्ता,रवि हीरा सहित कई भक्त मौजूद थे।