Faridabad NCR
यूथ रेड क्रॉस ने आयोजित किया नुक्कड़ नाटक
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने मेहताब आर्ट्स सोसायटी के सहयोग से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य विद्यार्थियो को नशे के खिलाफ जागरूक करना था। आज जिस प्रकार से नशा पड़ोसी राज्य पंजाब से होते हुए हरियाणा के युवाओं में अपनी जड़े जमा रहा है उसके खिलाफ युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना, उन्हें शिक्षित करना बहुत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु रेड क्रॉस काउंसलर एवम कार्यक्रम इंचार्ज डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक का विषय “नशे के खिलाफ जागरूकता एवम मानसिक स्वास्थ्य”। नाटक की निर्देशिका डॉ कुलबीर कौर विर्क के मार्गदर्शन में मेहताब आर्ट्स सोसायटी के टीम के सदस्यों हरप्रीत सिंह विर्क, बलजिंदर संधू, रणधीर सिद्धू, विक्रमजीत गिल, तृप्ता सोनी आदि ने महाविद्यालय के विद्यार्थियो के समक्ष नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेंद्र आर्य, मिस सुनीता गर्ग, मिस्टर संदीप, तथा रेड क्रॉस स्वयं सेवकों में नितेश, आशीष धीमान, अंकित, उमेश जोशी, अंश, दुर्गेश प्रजापति आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।