Faridabad NCR
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों के खिलाफ फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश एवं डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालकर हवाबाजी करने वाले अपराधिक तथा असामाजिक तत्वों और इन पोस्ट को लाइक शेयर व इन पर कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए साइबर सेल टीम तैनात की गई है जो सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना प्रतिबंधित है क्योंकि इससे समाज में डर का माहौल पैदा होता है। हथियारों का प्रदर्शन करते हुए यदि किसी का फोटो सोशल मीडिया पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है। आमजन से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी पोस्ट को लाइक शेयर या कमेंट ना करें अन्यथा वह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसे 31 सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट डालते हैं और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। 31 में से 17 व्यक्तियों को इन्वेस्टिगेशन में शामिल किया गया जिसमें क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत खेड़ी पुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें खेड़ी कला गांव के रहने वाले सागर तथा एक नाबालिक लड़के का नाम शामिल है। इसके अलावा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई गई है जिसमें मुझेड़ी, तिलपत तथा मांगर के रहने वाले तीन आरोपियों के नाम शामिल है। इसके साथ 12 आरोपियों जिन्होंने अनजाने में इन पोस्ट को लाइक कमेंट शेयर किया था उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि आज के बाद सोशल मीडिया पर कोई भी इलीगल एक्टिविटी इनके द्वारा की गई तो पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना अपराध की श्रेणी में आता है है यदि कोई व्यक्ति हथियारों के साथ सोशल मीडिया के मंचपर अपनी तस्वीर साझा करता है उसके खिलाफ कानून कारवाई कर जेल भेजा जाएगा। आमजन भी फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम के मो० 9999150000 पर सुचना दे सकते है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।