Faridabad NCR
साई धाम में आयोजित किया गया कम्यूनिटी वैलफेयर हेल्थ चैक अप कैंप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मार्च। सेक्टर 86 स्थित साइ धाम में डॉ ओ.पी भल्ला फॉउडेशन, मानव रचना एजुकेशनल संस्थान और डॉ सूरज पकाश हॉस्पिटल ने एक कम्यूनिटी वैलफेयर कैंप का आयोजन किया जिसमें शिरडी साई बाबा स्कूल व वोकेशनल सेंटर के छात्र- छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षको के साथ-साथ स्थानीय लोगां ने इस हेल्थ चैक अप कैंप का लाभ उठाया। हेल्थ चैक अप कैंप में डेंटल, मेंटल, फिजियो थैरपी, ब्लड प्रेशर, शुगर, न्यूट्रिशियन व डाइटिशियन के साथ साथ जनरल फिजिशियन की जाँचों के लिए 50 से अधिक डाक्टरों की टीम मौजूद रही। जिसमें डॉ ओ.पी भल्ला फॉउडेशन से डॉ वैशाली माथुर, डॉ सूरज प्रकाश हॉस्पिटल से डॉ नन्दनी, मानव रचना डेन्टल कॉलेज से डॉ मृनाल, न्यूट्रिशियन डॉ माधवी, फिजियो थरपीस्ट डॉ क्षितिजा बंसल आर साईक्लोजिस्ट डा इमरान हुसैन व डॉ सुप्रिया श्रीवास्तव शामिल हुए। डॉक्टरों ने स्कूल के सभी छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें मोटिवेट किया ।
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने आए हुए सभी डॉक्टरों व उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर्स भगवान के स्वरूप होते है। इस प्रकार के कैंप से लोगां में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। कार्यकम में प्रधानाचार्या बीनू शर्मा, केए पिल्लै, मनोहर पुनयानी, रत्न मुंशी, आजाद शिवम दीक्षित, विकास मल्होत्रा आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।