Faridabad NCR
बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट बांट रहा गरीबों को भोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : समाजसेवा के कार्यो में हमेशा बढ़चढक़र भाग लेना वाला बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट लॉकडाऊन में पिछले लगभग एक महीने से भी अधिक के समय से शहर के विभिन्न इलाकों में बसे गरीब लोगों को भोजन बांटकर सेवा कर रहा है। यह नेक कार्य बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट के प्रधान किशोरी लाल व बाल्मीकि सेना के अध्यक्ष राकेश डिकयॉव के सहयोग से किया जा रहा। भगवान बाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में समाज की महिलाएं सुबह से ही गरीबों के लिए खाना बनाने में लग जाती है और इसमें उनका साथ छोटे छोटे बच्चें भी देते है। प्रधान किशोरी लाल का कहना है कि देश पर आई इस विपदा की घड़ी में हमसे जो भी बन पड़ रहा है वो हम गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कर रहे है। उन्होनें कहा कि रोजाना लगभग 800 लोगों का खाना तैयार किया जाता है फिर उन्हें शहर के अलग अलग जगहों पर गरीबों में बांटा जाता है। इसके अलावा गरीबों को सूखा राशन भी समय समय पर बांटा जा रहा है। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जो भी आदेश देते है उनके आदेश का पालन करना हम सभी का फर्ज है। किशोरी लाल ने कहा कि हमारी संस्था इससे पहले भी गरीब बच्चों को कापी किताब,दिव्यांग लोगों की शादी और समाज की बेटियों को सिलाई सिखाने का काम भी करती आई है। उन्होनें कहा कि दिहाड़ीदार लोगों का यह सबसे बुरा दौर है क्योकि लाकडाऊन शुरू होते ही उनका काम धंधा चौपट हो गया था और परिवार के लिए रोटी की चिंता उन्हें सता रही थी। लेकिन ऐसे वक्त पर अन्य संस्थााओं की तरह हमारा ट्रस्ट भी आगे आया और उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई जोकि आज तक चल रही है।
इस अवसर पर लक्ष्मणटांक,शादीलाल,दिलीप बहोत (उपप्रधान नगर निगम), सोहनलाल खलीफा, राजू परचारी, सतबीर, चौ.खूबीराम, मनो