Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान घरों में बैठे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य जिला बाल कल्याण परिषद नूंह बड़ी मेहनत के साथ कर रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिता के पांचवें दिन घरेलू खराब सामानों से निर्मित चीजों को नूंह जिले के बच्चों ने कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ तैयार की हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपायुक्त श्री पंकज के आदेशानुसार आज ऑनलाइन प्रतियोगिता का पांचवा दिन है। जिला नूंह के अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रतियोगिताओं की इसी कड़ी में आज वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता का रिजल्ट इस प्रकार रहा। आयु वर्ग 10 वर्ष से 14 वर्ष में हर्षिता प्रथम, जसन रॉय द्वितीय, अंशु तृतीय, दीपाली ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर आईटी सहयोगी डॉ सीपी यादव निर्णायक मंडल के सदस्य मोहम्मद कयूम कला अध्यापक, जमील अहमद प्राध्यापक, जिया उल हक प्राध्यापक एवं बाल भवन का स्टाफ इत्यादि मौजूद था। साथ ही। कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने नूंह जिले के सभी अभिभावकों से अपील एवं अनुरोध किया है कि आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले और घर बैठे प्रतिभागिता कर बच्चे अपने सपनों को उड़ान दें। साथ ही कोरोना महामारी के चलते लॉक डॉन के नियमों का सभी पालन करें इस तरह की अपील व शुभकामनाएं देते हुए श्री शास्त्री जी ने सोशल डिस्टेंस एवं साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए अनुरोध किया।