Faridabad NCR
हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को उनके गांवों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 मई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को उनके गांवों व प्रदेशांे में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रवासी लोगों का डाटा एकत्रित कर उन्हें भेजने की व्ववस्था की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 19 बसों में सैकड़ों प्रवासी लोगों को उत्तर प्रदेश के ग्वालियर शहर के लिए भेजा गया है। ये बसें फरीदाबाद शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, अनखीर, तिलपत आदि से प्रवासी लोगों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सोमवार को कोसी शहर, उत्तर प्रदेश के लिए चार बसों और रविवार को 12 बसों में सैकड़ों प्रवासी लोगों को कोसी भेजा जा चुका है। इनके अलावा गत सप्ताह बुलंदशहर, शामली, अमृतसर, ऋषिकेश आदि शहरों में भी प्रवासी लोगों को बसों के माध्यम से उनके प्रान्तों में भेजने की व्यवस्था की गई थी।