Faridabad NCR
अंडर ऐज ड्राइविंग करने वाले वाहन चालक एवं उनके परिजन सावधान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अंडर ऐज ड्राइविंग के ख़िलाफ़ 15 अप्रैल तक स्पेशल अभियान चला कर चालान काटे जाएंगे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शहर में अंडरऐज ड्राइविंग के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा अंडर ऐज ड्राइविंग करने वाले नाबालिक वाहन चालकों के ख़िलाफ़ विशेष कार्यवाही की जाएगी। अक्सर देखा गया है कि 18 साल से कम उम्र के स्कूल जाने वाले विद्यार्थी एवं अन्य नाबालिक वाहन चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते है तथा सड़क दुर्घटनाओं का शिकार भी होते है। कम उम्र के बच्चों को यातायात नियमों की इतनी समझ नहीं होती और वह वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान भी नहीं देते और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं जिसकी वजह से उनके साथ-साथ दूसरे वाहन चालक भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस विशेष अभियान के अंतर्गत नाबालिग वाहन चालकों के ख़िलाफ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आमजन से अनुरोध है कि वह कम उम्र के अपने बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें और ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ही उन्हें सड़क सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करके सड़क पर यात्रा करने की जानकारी प्रदान करें अन्यथा वह किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।