Faridabad NCR
बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का लें संकल्प : प्रदेश सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई के ओर से संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसे लेकर पृथला विधानसभा इलाके के दर्जन भर से अधिक गांवों में जयंती के उपलक्ष्य में सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई। बघौला गांव में झांकी निकालते हुए गांव में परिक्रमा लगाई। इस दौरान बाबा साहब के उद्घोषों से पूरा माहौल गुंजायमान रहा।
सीकरी गांव में बसपा की ओर से बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ बसपा नेता अमर सिंह ने की। बसपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ ने बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में शिकरत की। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सदैव दलित, गरीब, मजदूर व पिछड़े वर्गो के हितों के लिए संघर्ष किया, उनकी सोच थी कि जब तक गरीब, मजदूर व पिछड़े वर्ग समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ेगा, तब तक देश का सही मायनों में विकास नहीं होगा। इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा से बसपा प्रत्याशी किशन ठाकुर, प्रदेश सचिव मनोज चौधरी, जिला अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष सुबेदार इंद्रसैन भारद्वाज, जिला सचिव कर्ण सिंह, सुरेंद्र गौड एडवोकेट कटेसरा, बसपा नेता कपिल शर्मा के अलावा काफी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।
इसी तरह खजूरका, आल्हापुर, कटेसरा, चंदावली, असावटी, व फतेहपुर बिल्लौच के अलावा कई गांवो में भीमराव अंडबेकर जयंती धूमधाम से मनाई गई।
श्री वशिष्ठ ने कहा कि बाबा साहेब की सोच थी कि चाहे गरीब और या अमीर सभी को उनके अधिकार बराबर मिलना चाहिए, फिर चाहे वह शिक्षा को, मौलिक अधिकार या अन्य, बाबा साहेब चाहते थे कि इस देश से जाति-पाति का भेदभाव पूरी तरह से समाप्त हो जाए और सभी एक समान रूप से रहे।