Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने 6 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इलियास है जो बिहार के छपरा का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नगला गुजरान में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए मुजेसर एरिया से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 300 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी पैसों के लालच में आकर अवैध शराब बेच रहा था। आरोपी जहां शराब बेचता है वहां आसपास कोई ठेका नहीं है इसलिए आरोपी शराब को आसपास के ठेकों से पेटी के भाव खरीदकर फुटकर में मुनाफा कमाने के लिए बेचता है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी अवैध शराब का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।