Faridabad NCR
अवैध हथियार के मुकदमे में भगोडा घोषित आरोपी को पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने मोहाली पंजाब से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा पूरे हरियाणा में अपराधिक मुकदमों में शामिल फरार चल रहे पीओ/बेल जंपर अपराधियों को पकड़ने के लिए विषेश अभियान चलाया गया है। जिसमें पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी सीकरी ने अवैध हथियार के मुकदमें में वर्ष 2020 में भगोडा घोषित हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुस्ताक उर्फ़ होकुला वासी गांव धोज फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम मुख्य सिपाही मनोज व सिपाही अजय के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव खहरर मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 2013 में अवैध हथियार का मुकदमा थाना सेक्टर-55 में दर्ज हुआ था जिसके बाद आरोपी जेल से जमानत पर आ गया जिसका वर्ष 2017 में अदालत में गैर हाजिर के कारण पीओ का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद आरोपी फिर से वर्ष 2020 में पीओ हो गया था। आरोपी पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। जिसमें आरोपी पर वर्ष 2018 में गौ तस्करी, अवैध हथियार की धाराओं के 2 मुकदमें थाना सेक्टर 55 में दर्ज है। जिनमें आरोपी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर चल रहा है। आरोपी पर वर्ष 2017 में नूंह में योजना के तहत गौ तस्कीर व अवैध हथियार, हत्या के प्रयाश की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा आरोपी पर वर्ष 2012 में जुआ का, वर्ष 2013 में लडाई-झगडे का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया है।