Faridabad NCR
मीडिया विभाग में फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 अप्रैल। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति एवं विभिन्नता को 200 से अधिक छाया चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। जानकारी देते हुए मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया की इस प्रदर्शनी का आयोजन बीएससी विजुअल कम्युनिकेशन एवं मल्टीमीडिया कोर्स के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डी.डी न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक एवं एंकर अशोक श्रीवास्तव, वाईएमसीए मॉब एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान श्री सुखदेव सिंह और विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।
छात्र वरिष्ठ कक्षाओं में आकर अपनी जिम्मेदारियों को समझें- एलुमनाई एसोसिएशन प्रधान सुखदेव सिंह
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों संबोधित करते हुए एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि सभी छात्र अपनी जिम्मेदारियों को समझें और विद्यालय के अनुशासित सिपाही बनकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने अपने समय के विश्वविद्यालय के अनुभवों को भी साँझा करते हुए कहा की सच्ची लगन और दृढ संकल्प से विद्यार्थी नामुकिन कार्य को भी आसान बना सकता है। उन्होंने अपने समय के कुछ अन्य एलुम्नाई और आज के प्रसिद्ध उद्योगपतियों का उदहारण भी दिया।
पत्रकारिता और संचार के क्षेत्र में दिग्गज अशोक श्रीवास्तव ने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर दशकों से संचित अपनी गहन अंतर्दृष्टि के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अपने आकर्षक सम्बोधन में उन्होंने फोटोग्राफी की बारीकियों पर चर्चा की, साथ ही छात्रों को कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभवों से छात्रों को समृद्ध करते हुए उन्होंने कहा की हम भाग्यशाली हैं कि आज हमें ‘फोटो-पत्रकार’ कहा जाता है। उन्होंने कहा की फोटो पत्रकारिता की रीढ़ फोटो पत्राकार होता है। एक अच्छा फोटो पत्राकार कुशल फोटोग्राफर भी होता है जो कैमरा तथा अन्य उपकरणों का अपने सर्वश्रेष्ठ लाभ हेतु उपयोग करता है। प्रदर्शनी के विषय एवं विद्यार्थियों द्वारा खींचे गए छाया चित्रों की भी उन्होंने प्रसंशा की।
अपने प्रेरक संबोधन में, रजिस्ट्रार डॉ. मेहा शर्मा ने छात्रों को उपकरणों का पूरा उपयोग करने और स्वयं के विकास के लिए अधिक रचनात्मक विचारों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होंने मीडिया विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी इस फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए डीएवी स्कूल सेक्टर 14, हरमन जैमेनियर स्कूल फरीदाबाद, स्किल यूनिवर्सिटी पलवल व जे सी बोस विश्विद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य भी पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान बीएससी विजउल कम्युनिकेशन एवं मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों के लिए “दृश्य – क्रिएटिव कैनवास” क्लब का भी विमोचन किया गया। विमोचन अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर मुख्य रूप से मौजूद रहे। छात्रों को समर्थित करते हुए उन्होंने उन्हें इस क्लब के माध्यम से अपनी संवेदनशीलता और नवाचार को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए इस क्लब के महत्व को बढ़ावा दिया और उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम नागरिकों के रूप में समर्थ बनाने की आशा जताई। जानकारी देते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया की यह कोर्स विश्वविद्यालय द्वारा पिछले सत्र में ही शुरू किया गया है। इस क्लब का प्रारंभ छात्रों के लिए एक नए संभावित क्षेत्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें विभिन्न एनीमेशन, विजउल ग्राफ़िक्स एवं मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट्स को समझने और उनमें अपनी क्रिएटिविटी को व्यक्त करने का मौका मिलेगा। इस क्लब को लेकर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह उन्हें एक संजीवनी अनुभव प्रदान करेगा, जो उन्हें उनके शैली, विचार और रचनात्मक प्रक्रिया को सुधारने में मदद करेगा। इस अवसर पर डीन एकेडेमिक प्रो. अतुल मिश्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मुनीश वशिष्ठ एवं प्रो. तिलक राज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।