Faridabad NCR
वाहन चालको को पुलिस उपायुक्त यातायात ने बाटा चौक पर वीडियो वेन के माध्यम से यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर किया जागरुक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 मई, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के नेतृत्व में आज बाटा चौक पर वाहन चालाको को वीडियो वेन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया है। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर दर्पण सहित सड़क सुरक्षा संगठन के मुख्य सदस्य एस॰ के॰ शर्मा, सतीश चन्दीला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस उपायुक्त यातायात के द्वारा बाटा चौक पर वीडियो वेन के माध्यम से वाहन चालको को वीडियो दिखाकर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । डीसीपी ट्रैफिक ने शहर में सड़क दुर्घटनाओं को मध्यनज़र रखते हुए वाहन चालाकों को लेन ड्राइविंग, ट्रैफिक सिंग्नल जम्प ना करने , हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए जानकारी दी कि वाहन चालक सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करें तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे तथा बस ड्राइवर स्कूल बस में सभी निर्धारित मानकों के अंतर्गत वाहन चलायें। स्कूल बस चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन चलाने से पहले अपने वाहन को चेक कर लें, करने चेक करने के बाद ही यात्रा पर निकले। किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटित होने पर लोगों की मदद अवश्य करें तथा पुलिस को सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 का उपयोग करें।