Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर एक में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा 8 मई 2024 को विश्व रेड क्रॉस दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने स्वयंसेवकों को रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में जानकारी दी । उन्होंने रेड क्रॉस के जनक हेनरी ड्यूनेट का जीवन परिचय दिया तथा बताया की किस प्रकार युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की मदद करके उन्होंने समाज और मानव सेवा की एक मिसाल कायम की। इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों को समाज सेवा तथा मानव मूल्यों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हर्ष कुमार, भावना, अपूर्वा, दुर्गेश प्रजापति, उमेश, जतिन , करण, उमेश जोशी, दिव्यांश बक्शी, गुरमीत आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे तथा उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।