Faridabad NCR
भाजपा ने गांवों को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है : सुनील तेवतिया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 मई। इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर, बदरौला, लहडौला, भैसरावली मोड़ तिगांव, सुरेश ज्वैलर्स मेन मार्किट तिगांव, अल्लीपुर घरोंड़ा, ताजूपुर, सदपुरा में चुनावी सभाएं आयोजित कर इनेलो के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है। दोनों ही पार्टी क्षेत्र के लोगों को गुमराह करके वोट ले जाते है। मगर विकास के नाम पर आज वहीं टूटी सडक़ें, टूटी नालिया व गंदे पानी की निकासी न होने साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा की उचित व्यवस्था न होने के चलते बच्चों को शहरों के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने जाना पड़ रहा है। भाजपा ने गांवों को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है। किसान, व्यापारी, कर्मचारी, महिला, युवा सभी वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। श्री तेवतिया ने कहा कि जब चौ. ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तो सरकार में तिगांव क्षेत्र के विकास पर पूरी तरह से फोकस रखा गया था। युवाओं को रोजगार दिए, गरीबों को ध्यान में रखकर हर वर्ग के लोगों के हितार्थ कार्य किए।
श्री तेवतिया ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा ने दी तो सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई जिससे हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास तब ही संभव है जब आप इनेलो के पक्ष में मतदान करें।
इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, युवा अध्यक्ष अजय चौधरी, कल्याण सिंह, विजय फौजी, शिव कुमार नम्बरदार, छुट्टन सरपंच, बलराम, गोपाल पहलवान, अतर सिंह, सतीश, पवन दीक्षित सरपंच, लेखराम अधाना, राजबीर अधाना, सिंह राज सूबेदार, लाखन सिंह नम्बरदार, बलवंत तेवतिया, दीपक नागर, ओमदत्त नागर, ओमिन्द्र सरदाना, प्रमोद दीक्षित, सुरेश मोर, मुकेश अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।