Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनएच-2एम स्थित मॉम टू मॉम कान्वेंट स्कूल में लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर बढ़-चढकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य श्रीमति रेखा रावत के मार्गदर्शन व विजय रावत के निर्देशन में स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चों ने सलोगन जिसपर लिखा था वोट फॉर इडिया,फोरगेट दा रेस्ट वोट फॉर बेस्ट, मतदान करना हम सबका फर्ज है,सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो से आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमति रेखा रावत ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और नागरिक कर्तव्य भी अत: अपने अधिकार का सही प्रयोग करें। सही और गलत की पहचान करके ही मतदान करें अपने देश की बागडोर सही हाथों में सौंपें 1 हमारा वोट ही हमारा भविष्य तय करेगा अत: परिवार सहित जाएं और आपने बल का सही प्रयोग करें। सरकार निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें का संदेश लिखकर आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।