Faridabad NCR
रिकार्ड तोड़ मतों से पुन: विजयी होंगे भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर : गोल्डी अरोड़ा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने कहा है कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकारों द्वारा देश-प्रदेश में किए गए अभूतपूर्व विकास की बदौलत फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाएगी और फरीदाबाद की जनता भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से जिताकर मोदी कैबिनेट में उनकी भागेदारी सुनिश्चित करेगी। गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी जी की लहर चल रही है, हर कोई नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आतुर है, बस इंतजार है तो मतदान की तिथि का। श्री अरोड़ा आज एन.एच.-2 मार्किट में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को विजयी बनाने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारियों व आम लोगों ने श्री अरोड़ा का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद क्षेत्र से वह भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार संसद में भेजने का काम करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने फरीदाबाद में हुए रिकार्ड स्तर पर विकास कार्याे का ब्यौरा लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि जो फरीदाबाद पूर्व की सरकारों में फकीराबाद बन गया था, उसे भाजपा राज में स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाकर नए रुप में विकसित किया, आज पूरे शहर में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, जलनिकासी के पुख्ता बंदोबस्त किए गए, जिससे कि बारिश के मौसम में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अपने दस वर्षीय सांसद काल में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने जिले की विकास के मामले में तस्वीर बदलने का काम किया है, दस वर्षाे में इस जिले में इतना विकास हुआ है, जितना विकास पिछली किसी सरकार में नहीं हुआ। श्री अरोड़ा ने लोगों से कहा कि अगर वह देश और फरीदाबाद का समुचित विकास चाहते है तो भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें क्योंकि उनके द्वारा दिया गया वोट जहां कृष्णपाल गुर्जर को तो विजयी बनाएगा ही साथ ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का भी कार्य करेगा। इस मौके पर अशोक गेरा, मनीष बत्रा, विकास शर्मा, मनीष चौधरी, प्रवेश चंदीला, सागर दुआ, पवन शर्मा, सुशील अधाना, भवनीश, अभिषेक खनेजा, दीपांकर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।