Faridabad NCR
हरियाणा के लिए नियुक्त विशेष एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर व मुख्य चुनाव अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 मई। हरियाणा के लिए नियुक्त किये गये विशेष एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर बालाकृष्णन व मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार की देर सायंकाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा चुनाव की तैयारियों व खर्च की समीक्षात्मक बैठक ली। उन्होंने विस्तार से चुनावी खर्च व अवैध सामान की बरामदगी को लेकर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि फरीदाबाद में अवैध गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी।
वीडियो कान्फ्रेंस के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने मौके पर ही लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा। अवैध शराब तथा नगदी व मादक पदार्थों की पकड़ लिए नियमित रूप से जांच जारी रखी जाए। चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखी जाए। अवैध शराब व मादक पदार्थों को जब्त करें। किसी भी स्थिति में अवैध रूप से शराब आदि की आवाजाही नहीं होनी चाहिए। एफएसटी व एसएसटी टीमें पूर्ण रूप से सक्रिय रहते हुए नियमित रूप से करें जांच।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सीजर के मामले में फरीदाबाद ने विशेष सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को लोकसभा चुनाव के अंतर्गत भी हर प्रकार की तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवायेेंगे। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। अन्य प्रकार के प्रबंधों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस दौरान एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर पिंगिले सतीश रेड्डी व विष्णु बजाज ने भी विस्तार से चुनावी खर्च को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की सीमाओं पर चेकिंग जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की ढि़लाई देने की अनुमति नहीं है। इस अवसर पर नगराधीश अंकित कुमार, आरटीओ मुनीश सहगल, डीआरओ बिजेन्द्र राणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।