Faridabad NCR
जिलाधीश यशपाल ने सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के दिए निर्देश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :18 मई। जिलाधीश यशपाल ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से एमएचए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों, कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों के लिए आरोग्य सेतु एप मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में सभी विभागाध्यक्ष या कार्यालयध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे की उनकी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लिया है ताकि कार्यस्थल या ऑफिस में कर्मचारियों व अधिकारियों की कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा हो सके।