Faridabad NCR
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में न होने पाए बिजली की किल्लत : राजेश नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गर्मियों में बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने अपने निवास पर बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वह सतर्क रहें और बिजली की किसी भी प्रकार की किल्लत लोगों को न आने दें।
उन्होंने कहा कि अभी गर्मियां अपने उठाव काल पर हैं। फिलहाल इस हफ्ते भीषण गर्मी की आशंका देखी जा रही है। जिससे बिजली की मांग में उठाव आएगा और बिजली संसाधन पर लोड बढऩे पर दिक्कतें आएंगी। ऐसे में होने वाले फॉल्ट तुरंत प्रभाव से सही किए जाएं तभी लोगों को राहत मिलेगी। इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई न दी जाए। नागर ने कहा कि मुझे बताया गया है कि हमारे पास बिजली की भरपूर उपलब्धता है। बिजली सरप्लस है जिसका मतलब है कि हमारे पास सप्लाई से संबंधित समस्याएं ही आएंगी। जिसमें प्रमुख रूप से लोड के कारण होने वाले फॉल्ट ही प्रमुख हैं। अगर उन्हें समय पर ठीक कर दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित व्यक्ति को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर तिगांव क्षेत्र के चारों बिजली एसडीओ जवाहर सांगवान, सुनील चावला, रजत कम्बोज और अंकित मित्तल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उन्होंने विधायक को विश्वास दिलाया कि बिजली की किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं आएगी। हमारे सभी कर्मचारी बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क हैं और सभी फॉल्ट भी प्राथमिकता के आधार पर सही किए जा रहे हैं।