Connect with us

Faridabad NCR

योग को प्रत्येक मनुष्य अपनी जीवनशैली में करे शामिल : अजय गौड़

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग की जो अलख जगाई है, उसी का ही परिणाम है कि 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में विश्वभर में मनाया जाता है और भारत की योग रुपी धरोहर को पूरा विश्व अपना चुका है और इससे लाभान्वित भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रदेशभर में योग शिविरों के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए अथक प्रयास कर रही है क्योंकि मौजूदा समय में मानसिक व शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपनी जीवन शैली में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए। श्री गौड़ जनकल्याण पार्क सेक्टर-7सी में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में लगाए गए योग शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। शिविर में पहुंचने पर शिविर के आयोजकों ने अजय गौड़ का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान श्री गौड़ ने शिविर में भाग लेकर विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं भी की। इस मौके पर अजय गौड़ ने कहा कि योग से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि गंभीर बीमारियों की रोकथाम करने में भी योग कारगर साबित होता है, प्रतिदिन योग करने से मनुष्य स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि योग को लोगों की जीवन शैली में शामिल करवाने के लिए प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है, गांवों और शहरी क्षेत्रों में निरंतर शिविरों के माध्यम से लोगों को योग के फायदों के बारे में बताया जाता है। अजय गौड़ ने लोगों से आह्वान किया कि स्वस्थ शरीर व मन के लिए प्रतिदिन योग करें क्योंकि इससे हमें शारीरिक और मानिसक शांति तो मिलती ही है बल्कि हमें अच्छे कार्याे को करने की भी प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर शिविर के आयोजक केसी शर्मा ने बताया कि यह शिविर 21 जून तक जारी रहेगा और शिविर में योग अध्यापक आकर लोगों को विभिन्न योग करवाते है, जिससे लोगों की जीवनशैली में काफी बदलाव भी आ रहे है। इस अवसर पर सतीश वाधवा, राजेश चावला, एनके गर्ग, रामकुमार परिहार, रोहित कौशिक, अहमद मुदगिल, ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, एसके गुप्ता, एसएन गर्ग, सक्सेना, जी, अनिल भाटिया, पुष्पा सोलंकी, सुमन चावला, माया कौशिक, बिमलेश यादव, सुरेश मेहंदीरत्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com