Faridabad NCR
राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में मजबूत हो रही कांग्रेस पार्टी : बलजीत कौशिक
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का जन्मदिवस आज जिलेभर के कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के संयोजन में कांगे्रसियों ने जूस, मीठा ठंडा पानी व फल इत्यादि वितरित कर श्री गांधी की दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देशभर में निरंतर मजबूत हो रही है। हाल ही में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में बेहतर प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया कि आने वाले समय में देश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी ने पांच सीटें जीतकर अपनी मजबूती साबित कर दी है और इस जीत के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि आने वाले चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उत्साहित है, श्री गांधी द्वारा देशभर में निकाली गई भारत जोडो यात्रा का पूरे देशभर में जिस उत्साह के साथ लोगों ने स्वागत किया, उससे स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इस देश को विकास की नई बुलंदियों तक ले जाएंगे। इस मौके पर विनोद कौशिक, चेयरमैन कांगे्रेस विचार विभाग, वासुदेव अरोड़ा, डा. सौरभ शर्मा, वाइस प्रेसीडेंट एआईपीसी, एचपीसीसी, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, ओम राकेश यादव, केडी शर्मा, दिलशाद खान, जयभुगु भारद्वाज, लाल प्रधान, अजय शर्मा, अजय रावत, सोनू जयंत कौशिक, सुरेश बैनीवाल, अरुण अगवाल, दीपक शर्मा, एनके शर्मा, कृष्ण कौशिक, पंकज भामला, मुकेश यादव, मोनू रहेजा, आरएस डागर, जयवीर मास्टर, महेश चंद शर्मा, कुंवर मलिक, रमेश सहगल, राजीव वालिया, राजा सैनी, विजय शर्मा, रंधावा फागना, वेद प्रकाश याउव, महावीर सैनी, अशोक सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।