Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सोनू तिलपत गांव का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला एरिया में तिलपत से अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टा व जिंदा रोंद को करीब 2 महीने पहले दिल्ली से ₹4000 में खरीद कर लाया था आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी नशा तस्करी, लड़ाई झगड़ा और चोरी के करीब चार-पांच मुकदमे दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।