Connect with us

Faridabad NCR

बिग बॉस ओटीटी के पहले ही दिन छाए रहे दीपक चौरसिया

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : बिग बॉस ओटीटी के पहले ही दिन छाए रहे दीपक चौरसिया जी हां पहले ही दिन दीपक चौरसिया ने बिग बॉस के सामने कुछ ऐसा बोल दिया कि बिग बॉस भी हो गए दीपक की बातों के कदरदान और बिग बॉस ने भी यह कहा कि हम करते हैं आपकी दिल से इज्जत बिग बॉस के घर में पहले दिन क्या कुछ हुआ पूरी जानकारी हम आपको हमारी इस रिपोर्ट में बताएंगे, दोस्तों बिग बॉस ओटीटी के पहले दिन जहां एक और प्रीमियर नाइट में दीपक चौरसिया ने लव कटारिया की बोलती बंद कर दी दीपक चौरसिया ने यह बता डाला नई जनरेशन को ..की इनफ्लुएंसर का मतलब क्या होता है ? इनफ्लुएंसर वह होना चाहिए जो सच में आपको इनफ्लुएंस कर सके लेकिन लव कटारिया जो कि साल 2024 में हुए चुनाव के ऊपर ही कुछ नहीं बोल पाया वह नई जनरेशन को इनफ्लुएंस भला कैसे कर सकता है.. जहां अनिल कपूर भी दीपक चौरसिया के इस अंदाज़ को देखकर ताली बजाते हुए नजर आए तो वहीं बिग बॉस के घर के अंदर जाने के बाद दीपक चौरसिया ने जो कि अपनी पैर की चोट की वजह से काफी परेशान थे लेकिन जब बिग बॉस ने बुलाया दीपक चौरसिया को कन्फेशन रूम के अंदर उस समय दीपक चौरसिया ने लव कटारिया और विशाल की मदद ली, घर के सभी घर वाले दीपक चौरसिया को सर कर कह कर बुला रहे हैं और जब कन्फेशन रूम में दीपक गए तो दीपक ने यह कहा कि सर मैं अपने आप को डिपेंडेंट महसूस कर रहा हूं मुझे इस घर में बहुत गिल्ट फील हो रहा है क्योंकि सब मेरी बहुत ज्यादा मदद कर रहे हैं और मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कहीं किसी पर बोझ ना बन जाऊं, ऐसे में बिग बॉस ने कहा कि आप ऐसा क्यों सोच रहे हैं तो दीपक ने कहा कि मैं किसी को भी परेशान करना पसंद नहीं करता हूं वह मेरे व्यवहार में ही नहीं है.. यह सुनकर बिग बॉस भी हैरान हुए और बिग बॉस ने दीपक के लिए कहा कि हम आपकी सोच की तारीफ करते हैं लेकिन इस घर के अंदर आप लोग एक दूसरे का सहारा बनकर ही इस घर में रहेंगे यहां पर दीपक चौरसिया ने अपनी एक कहानी भी सुनाई दीपक के पास हर मुद्दे पर कहानी मौजूद है और ऐसे में उन्होंने जो कहानी सुनाई वह थी सुनामी में अपने मां-बाप को खो चुकी एक लड़की की जो दुनिया में बिल्कुल अकेली हो चुकी थी लेकिन फिर भी उसने जिंदगी को जीने की चाहत नहीं छोड़ी,  ऐसे में बिग बॉस ने पूछा कि तुम्हारे अकॉर्डिंग घर के अंदर बाहर वाला कौन है तो दीपक ने नेजी का नाम लेते हुए यह कहा कि मुझे लगता है वह बंदा चुप रहकर सबको ऑब्जर्व कर रहा है और बिल्कुल शांत है और अगर मुझे यह मौका दिया जाता कि मुझे अपनी टीम में किसी ऐसे को रखना है जो बाहर वाला बन कर मुझे पूरी रिपोर्टिंग करके दे तो मैं वह नेजी को चुनता..बिग बॉस ने भी दीपक की इस सोच के ऊपर दीपक की तारीफ की और घर के अंदर दीपक चौरसिया फिलहाल अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहें है

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com