Faridabad NCR
भारत के महान क्रांतिकारी थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना व व्यापार मंडल के तत्वाधान में उत्सव बैक्वेंट हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेदांता हॉस्पिल के अनुभवी डाक्टरों ने 276 मरीजों की शुगर, बीपी, ईसीजी सहित कई अन्य प्रकार की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाईयां व परामर्श दिए गए। इस दौरान पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन भारत की सेवा में समर्पित कर दिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। डॉ. मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। श्री भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर सही मायनों में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का काम किया है और भारत को मजबूत और सशक्त बनाने में जुटे हुए है। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र रावत, विजय बंसल, श्री चंद, राकेश मित्तल, तरुण जैन, संत जी, हर्ष कालरा, दिलीप उर्फ बबलू, ठाकुर जी, पंडित जी, अशोक रॉयल, दीपक रावत, प्रदीप भट्ट, विक्की फगाना, राकेश खटाना, मामचंद प्रधान, ठाकुर सिंह, कठत जी, धीरेंद्र, नवीन सैनी, सुनील मुदगल, विनोद रावत, वीरेंद्र गौर, चंदन सिंह नेगी, कृपाल सिंह रावत, कपिल नेगी, पूर्वांचल संगठन सीपी पांडे , आनंद ठाकुर, संतोष, कुलदीप ममगई, मोहित नागर, सुनील यादव, सूरज प्रधान, सुमित शर्मा, आकाश, रवि पांडे, आकाश नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।