Faridabad NCR
वार्ड नं0 6 से की प्रबल निर्दलीय उम्मीदवार होंगी गौरी चौधरी

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लबगढ़ ग्राम साहुपुरा वार्ड नं0 6 से अपनी मजबूत दावेदारी के साथ श्रीमती गौरी चौधरी धर्मपत्नी धर्मेन्द्र चौधरी पत्रकार आगामी चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है। उनके इस दावेदारी को मजबूत करने में धर्मेन्द्र चौधरी के साथ-साथ गांव के वरिष्ठ लोगों ने भी इनके चुनावी दावों को मजबूत करने का मन बना लिया है। निर्दलीय उम्मीदवार तथा महिला उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने के कारण गांव वासियों ने भी श्रीमती गौरी चौधरी का अपनी पूरी दावेदारी देकर उनके हाथों को मजबूत किया है। आज पत्रकारवार्ता के दौरान धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि गावं साहुपुरा के साथ गांव प्याला, सागरपुर, खंदावली, कैली, मलेरना, सुनपेड़, डींग, सोतई, नंगला भटपुरा आदि गावों से भारी जन समर्थन मिल रहा है। वार्ड नं0 6 के लोगों का कहना है कि अबकी बार प्रबल दावेदारी के रूप में निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती गौरी चौधरी को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा। हमें विश्वास है कि महिला उम्मीदवार होने के साथ-साथ धर्मेन्द्र चौधरी एवं उनके परिवार की साफ छवि काफी प्रभाव पूर्ण है, जिसके चलते गांव का चहुंओर विकास होगा। श्रीमती गौरी चौधरी ने बताया कि गांव में महिलाओं के उत्थान एवं समाजसेवी का जज्बा लेकर मैं अपने परिवार के साथ पूरी तन्मयता, निष्पक्षता एवं कर्मठता से कार्य करूंगी और गांव वासियों का विश्वास जीतूंगी।