Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 85 ने फैक्ट्री से कॉपर चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कर 78800 रुपए किए बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा चोरी में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 85 की टीम ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धीरेंद्र, जय तथा कृष्ण का नाम शामिल है। तीनों आरोपी फरीदाबाद के गांव भाकरी के रहने वाले हैं, जिन्होंने 22/23 जून की रात अपने पड़ोस में स्थित एक फैक्ट्री से करीब 150 किलोग्राम कॉपर चोरी किया था। फरीदाबाद के डबुआ थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पाली भाकरी रोड से गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों के कब्जे से 78800 रुपए बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रोशनदान के जरिए फैक्ट्री में घुसे थे और वहां से कॉपर चोरी करके खेतों में लाकर छुपा दिया और वहां से ऑटो के माध्यम से उसे करीब 90000 रुपए में बेच दिया। तीनों आरोपी नशेड़ी है जो आरोपियों ने कुछ पैसे नशे में खर्च कर दिए और बाकी के पैसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जय और धीरेंद्र के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के दो-तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।