Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सीजीएसटी (सेंट्रल वस्तु एवं सर्विस टैक्स)नॉर्थ जोन दिल्ली व हरियाणा के सीजीएसटी सुप्रीटेंडेंट यूनियन के प्रधान बनने पर फरीदाबाद निवासी मृत्युंजय कुमार पटेल एवं महासचिव मनोज कुमार को यूनियन के सदस्यों के साथ ऑल इंडिया टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी, एडवोकेट अरविंद पटेल अपने साथियों के साथ बधाई देने कार्यालय पहुंच कर प्रधान मृत्युंजय कुमार पटेल को शॉल उढाकर एवं बुके देकर शुभकामनाएं दी।
एडवोकेट संदीप सेठी ने बताया कि सीजीएसटी सुप्रीटेंडेंट मृत्युंजय कुमार पटेल को हमने काम करते हुए देखा है उनकी प्रतिभा है कि विभाग और करदाता और प्रोफेशनल्स के बीच में समन्वय स्थापित करके राजस्व में बढ़ोतरी के बारे में हमेशा विचार करते रहते हैं अब नई जिम्मेदारी भी बखूबी निभाएंगे।
मृत्युंजय पटेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि यूनियन के साथ लंबे समय से मै जुड़ा हुआ हूं और सारी समस्याओं से अवगत हूं मेरे साथियों ने मेरे पर विश्वास करके दिल्ली व हरियाणा जोन का अध्यक्ष चुना है तो मै उनकी समस्याओं को लेकर के उचित प्लेटफार्म पर उनका निराकरण करने की पूरी कोशिश करूंगा साथ ही साथ विभाग में आने वाले करदाताओं को उचित सम्मान दिला सकूं यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी हालांकि ट्रांसफर पोस्टिंग उचित व्यवस्था होनी चाहिए कई बार देखा गया है विशेष तौर पर महिलाओं के साथ में उनके आवास के पास विभाग में जगह खाली होने के बावजूद उनकी पोस्टिंग बहुत दूर कर दी जाती है जिससे समय का नुकसान होता है सरकार और और उच्च अधिकारियों से इस विषय में अपनी बात रख करके उचित निर्णय जो भी होगा उसको लागू करवाया जाएगा मेरे ऊपर विश्वास जताने के लिए मै अपनी यूनियन के सभी सदस्यों का विशेष तौर पर जो मेरे सीनियर साथी हैं उनके प्रति में आभार व्यक्त करता हूं आए हुए सभी साथियों का वह अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूं।