Faridabad NCR
स्मैक तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने सोर्स आरोपी को बरेली उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कमल हसन है जो यूपी के बरेली एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 जुलाई को सराय एरिया से 22.47 ग्राम स्मैक के साथ साहिल निवासी बरेली को काबू किया था। आरोपी के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी वसीम से यह नशा खरीदकर लाया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कमल हसन को बरेली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी वसीम को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा और आरोपी कमल हसन को पुलिस रिमांड पर लेकर मुकदमा में गहनता से पूछताछ की जायेगी।