Faridabad NCR
तिगांव क्षेत्र का विकास करवाने में असफल साबित हुई भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने भाजपा सरकार पर क्षेत्र के विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों में इस क्षेत्र के हालात बद से बदत्तर हो गए है। तीन हिस्सों में बंटे तिगांव क्षेत्र की कालोनियों, सेक्टरों व गांवों में कहीं भी विकास ढूंढे नजर नहीं आता और यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है, लेकिन स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य भाजपा प्रतिनिधि कोई भी जनता को जवाब नहीं दे रहा कि आखिर इस क्षेत्र के साथ विकास में सौतेला व्यवहार क्यों बरता गया? उन्होंने कहा कि आज तिगांव क्षेत्र की जनता भाजपाईयों से दस सालों के विकास का हिसाब मांग रही है और जनता की आवाज पर ही उन्होंने ‘तिगांव मांगे हिसाब’ अभियान की शुरूआत की है, जिसके तहत वह सेक्टरों, कालोनियों व गांवों में लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानेेंगे ताकि आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवाया जा सके। श्री नागर मंगलवार को नीलम-बाटा रोड स्थित होटल राजमंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेता महेश नागर, बाबूलाल रवि, अशोक रावल, कमल सिंह चंदीला, विजेंद्र सिंह तंवर, ज्ञानचंद गोयल, ब्रह्म प्रधान, अभिलाष नागर, रोहतास चौधरी, गंगाराम जाट, रविन्द्र वशिष्ठ, प्रदीप धनखड, मनोज नागर, अखिलेश शर्मा, ऋषिपाल करहाना आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक राजेश नागर पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र, प्रदेश व नगर निगम में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद स्थानीय विधायक क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दो-दो बार मुख्यमंत्री ने रैलियां करके कई घोषणाएं की, जो सिर्फ घोषणाएं ही बनी हुई है, आज तक उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया गया। यहां तक कि जिस बसंतपुर में मुख्यमंत्री ने रैली के दौरान 100 बैड के अस्पताल बनवाने की घोषणा की थी, आज वहां अस्पताल तो दूर सौ ईट तक नहीं लगी, जो इनकी कथनी और करनी के अंतर को साफ दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए स्थानीय विधायक को पौने पांच साल का समय दिया लेकिन वह क्षेत्र में कोई काम नहीं करवाए पाए, काम करने तो दूर क्षेत्र में ऐसी अनेकों जगह है, जहां विधायक महोदय जीतने के बाद कभी लोगों का दुखड़ा सुनने तक नहीं पहुंचे। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा विधायक राजेश नागर तिगांव क्षेत्र में सीवरेज लाईन डालने का जो श्रेय लूट रहे है, वह कार्य उनके द्वारा 2014 में विधानसभा में मुद्दा उठाने पर मंजूर हुआ था और यहां चार इंची की सीवरेज लाईन डाली गई, जो कि आबादी के हिसाब से नाकाफी थी, जिसकी आवाज उन्होंने उठाई थी और यह एक बड़ा घोटाला था, जिसे उन्होंने उजागर किया था। श्री नागर ने पल्ला से बसंतपुर तक बदहाल सडक़ का जिक्र करते हुए कहा कि बिना बरसात के इस सडक़ पर एक-एक फुट और बरसात में तीन से चार फुट पानी जमा रहता है, इस सडक़ से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, यह प्रमुख सडक़ तक इस सरकार में नहीं बनवाई गई। कालोनियों में घरों के बाहर एक किलोमीटर तक एक से दो-दो फुट पानी भरा रहता है, जिससे बच्चे बाहर खेलने तक नहीं जा सकते, क्षेत्र की सडक़ें टूटी पड़ी है, उनकी आज तक सुध नहीं ली गई। वहीं नहरपार की कालोनियों की रजिस्ट्रियां व जीपीए बंद है, जिसके चलते गरीब आदमी कोई प्लाट ले तो कैसे ले? कच्ची कालोनियों को पक्की करने का आदेश भी मात्र ढकोसला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 25 गांवों में जबरन नगर निगम में शामिल करवा दिया गया, जबकि इन गांवों की ग्राम पंचायत की राशि और जमीनों को हड़पने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया, जिसका वह विरोध करते है। वहीं तिगांव के आसपास के गांवों की तहसील को दयालपुर में बना दिया गया, जिसके चलते लोगों को अपने सरकारी कार्याे को करवाने के लिए 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद में बिल्डरों की मनमानी पर रोष जताते हुए कहा कि बिल्डर बिजली विभाग से बिजली लेकर उसे उपभोक्ताओं को सब मीटर लगाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे है, जबकि नियमानुसार मकान मालिक को विभाग द्वारा कनेक्शन दिया जाना चाहिए, लेकिन विधायक के यारे-प्यारों की बिल्डरों से मिलीभगत के चलते यह गोरखधंधा चल रहा है और लोगों के खून-पसीने की कमाई हड़पी जा रही है। श्री नागर ने कहा कि महाभारत काल के गांव तिलपत, जिसे स्थानीय सांसद द्वारा गोद लिया गया है, उस गांव में भी बुनियादी सुविधाओं की खासी कमी है, यहां के लोग समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों व विधायक-सांसद तक मिल चुके है, लेकिन अभी तक गांव में कहीं विकास नजर नहीं आता, इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में कितना विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि 2009 में जब हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी तो उन्होंने विधायक न होने के बावजूद इस क्षेत्र के गांवों को विकास के लिए ग्रांटें दिलवाई और एक विधायक की तरह इस क्षेत्र मेें भरसक विकास कार्य करवाए।