Faridabad NCR
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हो रहा समाधान : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं। समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ता प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर की पहल की सराहना कर रहे हैं।
सोमवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने जिले वासियों की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं। आमजन अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं।
इस अवसर पर डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, डीएसडब्ल्यूओ सरफराज खान, रेवेन्यू से जितेंद्र, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह डागर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।