Faridabad NCR
गायिका अलीशा अरोड़ा के गानों की लगी झड़ी, लाकॅडाउन में भी दिया गानों का तोहफा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मई। फरीदाबाद की गायिका अलीशा अरोड़ा के एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं। फिलहाल उनके लाकॅडाउन में चार गाने ‘भीगी-भीगी’, ‘लम्बी जुदाई’, ‘जीने मेरा दिल लुटया’ और ‘बदनाम मैशप’ रिलीज हो चुके हैं, इन सभी गानों को अलीशा ने रि-क्रियेट किया है। इनके अलावा भी उनके और ऐसे बहुत से गाने हैं जो अभी रिलीज होने बाकी हंै। उपरोक्त सभी गानों का आॅडियो और वीडियो नमयोहो स्टूडियो में मनन भारद्वाज द्वारा बनाया गया है।
एक विशेष भेंट में गायिका अलीशा अरोड़ा ने बताया कि उनके पहले भी बहुत से ऐसे गाने हैं जैसे सटरडे संडे, पार्टी के परिंदे, माहिया जिन्हें लोग खासकर युवा सुनना काफी पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि वह बीस से ज्यादा गाने गा चुकी हैं जिन्हें आप यू-ट्यूब पर सुन सकते हैं। अलीशा अरोड़ा को ‘दिल्ली रत्न अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने सभी से इस लाकॅडाउन के दौरान घर पर रहने की भी अपील की है ताकि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके और सामान्य जन-जीवन फिर से शुरू हो सके।