Faridabad NCR
अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित (25) गांव राजपुर का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर दुर्गा बिल्डर के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वारदात के समय लोगों में भय दिखाने के लिए 5000/-₹ में देसी कट्टे व जिंदा कारतूस को खरीद कर लाया है। आरोपी पर पूर्व में थाना तिगांव, भूपानी, खेड़ी पुल और ओल्ड फरीदाबाद में हत्या के प्रयास, चोरी, स्नैचिंग, लड़ाई झगड़ा के 6 मामले दर्ज है। मामले में पूछताछ के लिएआरोपी को 04 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।