Faridabad NCR
गिरीश भारद्वाज के समर्थकों का जनसैलाब देख गदगद हुए हुड्डा साथ ही सबको एक जुट होने का मंत्र भी दे गए
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 अगस्त। लोकसभा सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में निकाली जा रही हरियाणा माँगे हिसाब विशाल पदयात्रा का बल्लभगढ़ विधानसभा में आगमन हुआ। यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक मेन बाजार महाराजा अग्रसेन चौक घण्टाघर होते हुए पंजाबी धर्मशाला तक गई। इसी बीच यात्रा के दौरान बल्लभगढ़ से कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के संयोजन में यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भव्य स्वागत गेट बनवाकर विभिन्न-विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का गर्मजोशी से ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं एवं दीपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों से स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया एवं जनता से रूबरू होते हुए सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम भाजपा सरकार से हिसाब मांग रहे है उनके 10 सालों के कुशासन का हमारा सवाल है कि हरियाणा की भोली भाली जनता का वोट लेकर विकास के नाम पर उनका मूर्ख क्यों बनाया? भूपेंद्र हुड्डा जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में हरियाणा हर क्षेत्र में नम्बर वन था लेकिन आज भाजपा सरकार ने 2 लाख सरकारी पद समाप्त करके हरियाणा को देश की कच्ची नौकरियों की राजधानी बना दिया है। लोकसभा चुनाव में हाफ़ हो चुकी BJP का विधानसभा में साफ़ होना तय है। इसलिए अपनी निश्चित हार सामने देख सत्ताधारी नेता बौख़ला गये हैं।
अभी पिछले दिनों CM नायब जी ने फतेहाबाद में गलत भाषण पढ़ दिया था! 10 साल के काम गिनवाए, जिनमें से 7 कांग्रेस काल में शुरू हुए थे; इसके बाद CM साहब ने अधिकारी सस्पेंड कर दिया लेकिन मैं आज आपकी अदालत में कह के जा रहा हूं कि ऐसी सरकार को जनता सस्पेंड करेगी जो 10 वर्षों के बाद भी ज़िलों में हुड्डा सरकार के कार्यों को अपना गिनवाकर कह रही हो कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया!
आज हरियाणा 36 बिरादरियों को साथ लेकर परिवर्तन कि तरफ बढ़ रहा हैं! बल्लभगढ़ की सड़कों पर जो ये जनसैलाब उमड़ा है वो इस बात का सबूत है कि जनता भाजपा सरकार से नाराज बैठी है। और आगामी विधानसभा चुनाव में इनको सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। हरियाणा की अनदेखी सिर्फ इसबार के केंद्रीय बजट में नहीं हुई, बल्कि हर मौके पर बीजेपी का हरियाणा विरोधी चेहरा देखने को मिला है। यात्रा में शानदार भीड़ और प्रबंधन देकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गिरीश भारद्वाज की पीठ थपथपाई साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को एक जुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने एवं कांग्रेस की सरकार बनाने का मंत्र भी दे गए! इस मौके पर पूर्व विधायक शारदा राठौर, ललित नागर, गिरीश भारद्वाज,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन डागर, विजय प्रताप सिंह, लखन सिंघला, अनिल नेता, ललित बसंल, राजाराम ठाकुर आदि हजारों लोग मौजूद शामिल हुए!