Faridabad NCR
साईंधाम मे स्थापित हुई इलेक्ट्रिकल ट्रेनिंग वर्कशॉप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 अगस्त। आज एक भव्य आयोजन के दौरान साईं धाम मे एक इलेक्ट्रिकल ट्रेनिंग वर्कशॉप, ए बी बी इंडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स कौंसिल ऑफ इंडिया के सयुक्त तत्वाधान में शिरडी साई बाबा वोकेशनल ट्रेंनिंग सेंटर में स्थापित की गयी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता, कमिश्नर फरीदाबाद डिवीजन संजय जून, हरियाणा सरकार के मुख्य सूचना अधिकारी आई ए एस डॉ सुनील गुलाटी, ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया। शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। ए बी बी इंडिया की ओर से सुजीत गौसांई और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से डॉ अभिलाषा गौर ने एम ओ यू बदले। तत्पश्चात औपचारिक घोषणा कर साईं धाम मे एक सुसज्जित कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जिसके फल स्वरुप बेरोजगार युवा रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण लेकर रोजगार भी पा सकेंगे। ये अपनी किस्म का पहला प्रोजेक्ट है जहां वंचित युवाओं को इलैक्ट्रीकल्स की उच्च शिक्षा मिल पाएगी और इंडस्ट्रीज को अच्छे टेªनिज यह यूनिट दे पाएगा। डा.ॅ मोतीलाल गुप्ता ने आशा प्रकट की इस ट्रेनिंग से युवा अच्छी नौकरी की नहीं बल्कि अच्छे उद्योग भी स्थापित कर सकेंगे।
कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह, शिखा गुप्ता, सरोज अपाटो, धीरज यादव, हर्ष वर्धन, विनीत खट्टर, प्रधानाचार्या बीनू शर्मा, के ए पिल्लै, रतन मुंशी, अमित आर्या, नरेंद्र जैन, शशि बंसल आदि शामिल हुए.