Faridabad NCR
वैष्णो अराधना भाग सात का विमोचन आगामी 1 सितम्बर को किया जाएगा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : वैष्णो अराधना भाग सात का विमोचन 1 सितम्बर को मां भूमिका मन्दिर कटड़ा जम्मू कश्मीर में कन्या पूजन के साथ धूमधाम से किया जाएगा, इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर मां भूमिका के पावन हाथो में मेंहदी की रस्म निभाते हुए मां का भव्य श्रृंगार किया जाऐगा, यह जानकारी महारानी वैष्णो देवी मन्दिर के प्रधान जगदीश भाटीया ने दी,,, उन्होंने बताया कि वैष्णो अराधना नाम से यह धार्मिक पुस्तक माता रानी के परम भक्त अनिल कत्याल (नीले) द्वारा लिखी गई है,, दिल्ली पहाड़ गंज निवासी अनिल कत्याल महारानी वैष्णो देवी के परम भक्त है तथा मन्दिर में होने वाले धार्मिक आयोजनों में वह ना केवल माता रानी की भेंटे लिखते है बल्कि हर कार्यक्रम में भी बढ चड़ कर हिस्सा लेते है श्री जगदीश भाटीया जी ने बताया कि अनिल कत्याल अब तक दस हजार भेंटे लिख चुके है,, इनके द्वारा वैष्णो आराधना नाम से अब तक छह पुस्तके लॉन्च हो चुकी है जो कि निशुल्क वितरित की जाती है किसी भी गायक से कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है,वैष्णो अराधना नाम का सातवा संस्करण भूमिका मंदिर कटड़ा में कन्या पूजन के साथ 1 सितम्बर को लॉन्च होगा, इस धार्मिक अवसर पर कटड़ा में मेंहदी की रात मां भूमिका के साथ भव्य कार्यक्रम भी होगा, जिसमें मां को मेंहदी लगाने के साथ भक्तो को मेंहदी लगाई जाएगी,श्री जगदीश भाटीया ने इस धार्मिक आयोजन के लिए माता रानी के भक्तो को आमंत्रित भी किया है श्री भाटीया ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में भी माता रानी के परम भक्त अनिल कत्याल पिछले आठ वर्षों से लगातार रोज 3 भेंटे लिख रहे है,इनकी लिखी गई भेंटे मां वैष्णो देवी जी के दरबार में सुबह शाम होने वाली दिव्य आरती में अक्सर गाई जाती है, श्री जगदीश भाटीया ने दस हजार भेंटे लिखने एवम वैष्णो अराधना के सातवे संस्करण के लॉन्च करने को लेकर अनिल कत्याल जी ( नीले ) को बधाई और शुभकामनाए दी, उन्होंने कहा कि अनिल कत्याल पर माता रानी की असीम कृपा है कि वह महामाई की भेंटे लिखकर,उनकी सेवा करके अपना जीवन सफल बना रहे है,,