Faridabad NCR
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में Inter State Co-ordination Meeting आयोजित की गई थी जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके तहत पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। सभी जोनल पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना व चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखकर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा इस संबंध में निम्नलिखित आदेश जारी किए हैं।
👉 होटल/ढाबे/धर्मशाला जहां लोग काफी बड़ी संख्या में आते जाते हैं उन स्थानों को पुलिस द्वारा विशेष तौर पर चैक किया जाए
👉 चोरीशुदा वाहनों की सूची तैयार करके वाहनों की चेकिंग की जा जाए
👉 जेल से बाहर आए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
👉 नशा तस्करी के संबंध में अपराधियों द्वारा मादक पदार्थ डिलीवरी करने वाले बेनामी स्थान और पतों को चिन्हित करके तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
👉 विदेशी नागरिकों के संबंध में आदेशित किया गया है कि फरीदाबाद में रह रहे विदेशी नागरिकों (विशेषकर बांग्लादेशी व् रोहिंग्या) के दस्तावेज तसदीक किए जाएं और आपराधिक किस्म की गतिविधियों से संबंधित चेकिंग की जाए
👉 आपराधिक संगठनों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जिन नए लड़कों को आपराधिक गैंग/ग्रुप में शामिल किया जा रहा है उनपर विशेष निगरानी रखी जाए।
👉 आपराधिक वारदातों में प्रयोग किए जाने वाले अवैध हथियार के संबंध में विशेष कार्रवाई अमल में लाई जाए और अवैध हथियार के सोर्स तक पहुंचकर उनकी धरपकड़ की जाए। इसके अतिरिक्त जिला में हथियार व् गोला बारूद डीलरों को सूचीबद्ध करके उनका रिकॉर्ड चेक किया जाए
👉 फरीदाबाद जिले के बॉर्डर पर पड़ोसी राज्य के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जाए और प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।
👉 सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, ट्रेन, मेट्रो इत्यादि की नियमित रूप से चेकिंग की जाए और चेकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तुओं को अच्छे से चेक किया जाए
👉 स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा
स्वतंत्रता दिवस पर यातायात के मद्देनजर भारी वाहनों को दिनांक 12 अगस्त को रात्रि 11:00 से दिनांक 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे तक तथा दिनांक 14 अगस्त को सांय 6 बजे से दिनांक 15 अगस्त को मुख्य आयोजन समाप्त होने तक भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। जिस सम्बन्ध में बदरपुर बॉर्डर (दिल्ली बॉर्डर), मांगर चौकी, सिकरी NH 19 (पलवल रोड़), सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर तथा एलिसन कॉटन मिल पुलिस नाके लगाए जा रहे हैं
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक व पुलिस चौकी प्रभारी, सुरक्षा सहायक, गुप्तचर विभाग के साथ मार्केट व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत 5 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम का प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त स्तर का अधिकारी है। टीम में प्रबंधक थाना, सुरक्षा एजेंट व् गुप्तचर विभाग के कर्मचारी शामिल है। टीमों द्वारा 13 व् 14 अगस्त को बल्लभगढ़ जोन में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन, एनआईटी जोन में बस स्टैंड और माल ऑफ फरीदाबाद, सेंट्रल जोन में बाटा मेट्रो स्टेशन, पेबल डाउनटाउन मॉल सेक्टर 12, ओल्ड रेलवे स्टेशन, मैगपाई टूरिस्ट कंपलेक्स, क्राउन इंटीरियर मॉल, सराय मेट्रो स्टेशन पर लगातार चेकिंग की जाएगी।
इसके साथ साथ निगरानी के लिए SWAT व् कमांडों टीम को भी तैनात किया गया है जो ये टीमें थाना व् चौकी की टीमों के साथ सिटी बल्लभगढ़ मार्केट, वर्ल्ड स्ट्रीट, एनआईटी मार्केट, सेक्टर 7/8 मार्केट, सेक्टर 16 मार्केट, बस स्टैंड बल्लभगढ़, बस स्टैंड एनआईटी, क्राउन इंटीरियर मॉल, बीके चौक, ग्रीनफील्ड मार्केट इत्यादि स्थानों पर लगातार चेकिंग करेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्त टीमों के साथ साथ सभी प्रभारी थाना व चौकी की टीमों द्वारा शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे व मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दुकानों पर लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही उपरोक्त सम्बंधित दस्तावेज/रजिस्टर को भी चेक किया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम के द्वारा फरीदाबाद में प्रतिदिन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों को चैक किया जा रहा है। जिसमें मैट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मार्किट, मॉल, पार्क इत्यादि शामिल है। रिटेलर दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि नया/पुराना मोबाइल बेचने/खरीदने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण (नाम, पता, फोन नम्बर) व पहचान सम्बन्धित दस्तावेज रिकॉर्ड में रखेंगे। पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंगे और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी और सही पता हो।
पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति बारे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी होने पर इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर घर, कार्यालय, दुकान पर रखे गए सहायक का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना/चौकी, डायल 112 व् कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचना दें।पुलिस प्रवक्ता।