Faridabad NCR
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति और एकता के साथ मनाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 अगस्त। सेक्टर 16 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति और एकता के साथ मनाया। इस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए समिति के सदस्यों ने बड़ी उत्सुकता के साथ इसमें भाग लिया, और उनके दिल गर्व से भर गए जब उन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष माधवी कपूर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि हमारी आजादी के लिए हुए अनगिनत बलिदानों की याद दिलाने वाला एक पावन अवसर है।
समारोह की भावनात्मकता को और बढ़ाते हुए, बच्चों ने देशभक्ति से भरे गीत प्रस्तुत किए, जिनकी मासूम आवाजों में स्वतंत्रता और मातृभूमि के प्रति प्रेम की गूंज सुनाई दी। इस अवसर पर सरीता सेठी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी ने हमें आजादी दिलाई है, और यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस आजादी की रक्षा करें और अपने देश को उन्नति की ओर ले जाएं। कांता ढींगरा ने कविता पाठ किया।
पूरा कार्यक्रम सामूहिक गर्व और गहरे सम्मान का प्रतीक था, जो हर निवासी के दिल में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति समर्पित था। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के गायन के साथ हुआ, जो सभी को देशभक्ति और कृतज्ञता की साझा भावना में एक साथ ले आया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोनिका आनंद ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हमें यह याद दिलाता है कि एकता और बलिदान ही वह मूलभूत मूल्य हैं जिनके आधार पर हमारा राष्ट्र खड़ा है। हमें इस आजादी को बनाए रखना है और इसे और मजबूत करना है। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम ने पूरे समुदाय को एकता, स्वतंत्रता, और देशप्रेम के मूल्यों के प्रति एकजुट कर दिया। इस मौके पर योगेश छाबड़ा, सुशील सेठी, संदीप छाबड़ा, सुभाष मखीजा, पंकज सिंघल और एनके शर्मा मौजूद रहे।